Meri aawaj

Meri aawaj

Sunday, November 20, 2016

जनाब आजाईये

गुल आगये हैं शाख पर जनाब आजाईये
दिल रखा है मेरा ताक पर जनाब आजाईये

महफिल में सभी पूछने यूँ लगे
कौन है आ रहा कौन है आ रहा
मैंने भी कह दिया प्यार है तू मेरा
मेरे दिल का सुकूँ मेरे लब की दुआ
सब हँसेगे मेरी बात पर जनाब आजाईये
गुल आगये हैं शाख पर जनाब आजाईये

तुझ बिन सुबह मेरी मैली हुई
शाम है साये जैसी फैली हुई
सब जलाते समां ओ मेरे पिया
मैंने जलाया है दिल का दिया
दिल जलेगा मेरा रात भर जनाब आजाईये
गुल आगये हैं शाख पर जनाब आजाईये

इन्तहां हो गई अब रहा जाये ना
हाले दिल भी किसी से कहा जाये ना
मर ना जाऊँ कहीं मैं ओ मेरे सनम
तुझको है मेरे दर्दे दिल की कसम
दिल रखा है मैंने हाथ पर जनाब आजाईये
गुल आगये हैं शाख पर जनाब आजाईये

गुल आगये हैं शाख पर जनाब आजाईये
दिल रखा है मेरा ताक पर जनाब आजाईये

-अभिषेक खरे
https://www.facebook.com/abhishekhare

Wednesday, October 12, 2016

जैसा सोचो तुम वैसे हो

जैसा सोचो तुम वैसे हो,
रजकण या तारे तुम ही हो
हो सूरज का तेज तुम्ही,
निश के अंधियारे तुम ही हो

तुम ही तो रस हो नीरस में,
तुम ही काशी हो तीरथ में
मन के मारे भी हो तुम ही
तुम ही वो मन जो हो बस में
गिर के जो टूटे हो तुम्ही,
गिरतों के सहारे तुम ही हो
जैसा सोचो तुम वैसे हो,
रजकण या तारे तुम ही हो

तुम ही फूलों की माला से,
तुम ही अग्नि की ज्वाला से
गंगा जल जैसे हो तुम ही,
तुम ही सर्पों की हाला से
जीवन निर्माता हो तुम्ही,
जीवन से हारे तुम ही हो
जैसा सोचो तुम वैसे हो,
रजकण या तारे तुम ही हो

तुम ही सावन के छींटों से
तुम ही मँदिर की ईंटों से
संघर्षों की हार तुम ही
तुम संघर्षों की जीतों से
दुनियाँ कोसे वो हो तुम्ही
दुनियाँ के प्यारे तुम ही हो
जैसा सोचो तुम वैसे हो,
रजकण या तारे तुम ही हो

तुम ही तो बढते योवन हो
तुम ही तो गर्मी में वन हो
संकट सारे तुम से होते
तुम ही तो संकट मोचन हो
तूफाँ में डूबे हो तुम्ही
तूफाँ में किनारे तुम ही हो
जैसा सोचो तुम वैसे हो,
रजकण या तारे तुम ही हो

-अभिषेक खरे
https://www.facebook.com/abhishekhare

मेरा पहला प्यार तुम्ही हो

मेरा पहला प्यार तुम्ही हो
मेरी पहली यारी तुम
मेरे दिन का शोर-शराबा
मेरी दुनियादारी तुम

ये दुनिया है एक तमाशा
रानी तुम हो राजा मैं
तुम जीती तो मैं जीता हूँ
तुम हारी तो हारा मैं
मेरा पहला दाव तुम्ही हो
मेरी अंतिम पारी तुम
मेरे दिन का शोर-शराबा
मेरी दुनियादारी तुम

जब भी सोचा तुझको सोचा
जब भी देखा तुझको देखा
तूँ ही मेरा भाग्य चिन्ह है
तूँ मेरे हांथों की रेखा
मेरे मन का चिंतन हो तुम
मेरी दुनिया सारी तुम
मेरे दिन का शोर-शराबा
मेरी दुनियादारी तुम

तेरा प्रेम अमर गंगा सा
मेरा प्रेम हिमालय सा
तेरा मन पावन है वैसे
जैसे दीप शिवालय का
जैसे सब को रब है प्यारा
वैसे मुझको प्यारी तुम
मेरे दिन का शोर-शराबा
मेरी दुनियादारी तुम

मेरा पहला प्यार तुम्ही हो
मेरी पहली यारी तुम
मेरे दिन का शोर-शराबा
मेरी दुनियादारी तुम

-अभिषेक खरे
https://www.facebook.com/abhishekhare

Saturday, June 25, 2016

दौड़ना


धावक को चाहिए पसीना आँख में उतरे
पसीना आँख में जो उतरे तो खूँ होता है

कभी कभी का दौड़ना तो शौंक है यारो
जो निरन्तर दौड़ता है उसमें जुनूँ होता है

जब भी दौड़ता हूँ मैं तो महसूस होता है
तुझमें समाया मैं मुझमें बसा तूँ होता है

दौड़ने की लत भी तो इश्क़ से कम नहीं
कुछ दिन न दौड़ो तो दिल धूँ धूँ होता है

दौड़ने के बाद का मंजर न पूछो हमसे
माँ की गोद में हूँ कुछ ऐसा सुकूँ होता है

-अभिषेक खरे
https://www.facebook.com/abhishekhare

Thursday, March 17, 2016

शब्दों के नगीने जड़ा करता हूँ

शब्दों के नगीने जड़ा करता हूँ;
जिंदगी पर गजल कहा करता हूँ।

उसको पाना खुद को खोना है;
कुछ फ़क़ीरों से सुना करता हूँ।

जहाँ तक नजर जाये नजर आये;
उसको ही प्यार कहा करता हूँ।

मजहब तो मुहब्बत सिखाता है;
बस किताबों में पढ़ा करता हूँ।

रोज मर-मर के यूँ जीना कैसा;
रोज जी-जी के मरा करता हूँ।

जो सब कहते हैं वो मैं सुनता हूँ;
और फिर मन की किया करता हूँ।

शब्दों के नगीने जड़ा करता हूँ;
जिंदगी पर गजल कहा करता हूँ।


-अभिषेक खरे
https://www.facebook.com/abhishekhare
https://twitter.com/abhishekhare

Thursday, March 10, 2016

गर आईना दिखाता चेहरों के परे


गर आईना दिखाता चेहरों के परे;
तो कई घरों में आईने टूटे होते।

कुछ रिश्ते इकतरफा निभाये हमने;
यूँ न होता तो कई अपने छूटे होते।

सितमगरो का यूँ ना होंसला बढता;
सितमपरस्त गर हमेशा चीखे होते।

जिंदगी ने जम के पिलायी साकी;
वरना हम मैकदे में बैठे पीते होते।

बेंच कर ईमान सब बड़ गए आगे;
हमने भी बेंचा हम क्यों पीछे होते।

वो ले के गया मेरे हिस्से की बहार;
वरना हमारे वीराने भी बगीचे होते।

गर आईना दिखाता चेहरों के परे;
तो कई घरों में आईने टूटे होते।

-अभिषेक खरे
https://www.facebook.com/abhishekhare
https://twitter.com/abhishekhare

Friday, January 22, 2016

जैसा सोचो तुम वैसे हो

जैसा सोचो तुम वैसे हो,
रजकण या तारे तुम ही हो
हो सूरज का तेज तुम्ही,
निश के अंधियारे तुम ही हो

तुम ही तो रस हो नीरस में,
तुम ही काशी हो तीरथ में
मन के मारे भी हो तुम ही
तुम ही वो मन जो हो बस में
गिर के जो टूटे हो तुम्ही,
गिरतों के सहारे तुम ही हो
जैसा सोचो तुम वैसे हो,
रजकण या तारे तुम ही हो

तुम ही फूलों की माला से,
तुम ही अग्नि की ज्वाला से
गंगा जल जैसे हो तुम ही,
तुम ही सर्पों की हाला से
जीवन निर्माता हो तुम्ही,
जीवन से हारे तुम ही हो
जैसा सोचो तुम वैसे हो,
रजकण या तारे तुम ही हो

तुम ही सावन के छींटों से
तुम ही मँदिर की ईंटों से
संघर्षों की हार तुम ही
तुम संघर्षों की जीतों से
दुनियाँ कोसे वो हो तुम्ही
दुनियाँ के प्यारे तुम ही हो
जैसा सोचो तुम वैसे हो,
रजकण या तारे तुम ही हो

तुम ही तो बढते योवन हो
तुम ही तो गर्मी में वन हो
संकट सारे तुम से होते
तुम ही तो संकट मोचन हो
तूफाँ में डूबे हो तुम्ही
तूफाँ में किनारे तुम ही हो
जैसा सोचो तुम वैसे हो,
रजकण या तारे तुम ही हो